(Tasim Ahamad - Chief Editor )
जोधपुर - ( मधुलिका बरड़वा )
राजस्थान में सामान्य से करीब 55 फीसदी अधिक बरस चुका मानसून कई शहरों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। श्रीगंगानगर, कोटा, बारां के बाद अब जोधपुर में बरसात का कहर देखने को मिला है। यहां बीते करीब 12 घंटे से हो रही बारिश से शहर में बाढ़ के हालात हैं। कलक्टर ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
मूसलाधार बरसात का दौर जोधपुर व आसपास के एरिया में सोमवार शाम करीब सात बजे से स्टार्ट हुआ। तीन घंटे की तेज बरसात से शहर की गलियाें में कई फीट तक पानी जमा हो गया और बहाव नदी जैसा देखने को मिला। इस बहाव में कई गाड़ियां बहती दिखीं। शहर की 30 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर गया है। यहां स्थानीय नगर परिषद की टीम पानी निकासी के लिए में लगी है।
भारी बारिश एवं पानी भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित
रेल सवायें रद्द /आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी
भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का काग स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेल सेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से )
1. गाडी संख्या 14810, जोधपुर जैसलमेर- रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है।
2. गाडी संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द की गई है।
3. गाडी संख्या 14813, जोधपुर- भोपाल रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है।
4. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04843, जोधपुर-बाडमेर स्पेषल रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रद्द की गई है।
6. गाडी संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रैक की कमी के कारण रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेल सेवायें
1. गाडी संख्या 04846, बिलाडा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बिलाडा से रवाना होगी वह बनाड स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बनाड-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
2. गाडी संख्या 14896, बाडमेर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बाडमेर से रवाना होगी वह रेलसेवा भगत की कोठी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिकरद्द रहेगी ।
3. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को जोधपुर के स्थान पर पीपाड रोड स्टेषन से बठिण्डा के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर-पीपाड रोड स्टेषनों के मध्य अंाशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को दिल्ली से रवाना हुई है वह रेलसेवा जोधपुर कैंट तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जोधपुर कैंट-जोधपुर के मध्य आंषिक रद्द रहेगी ।
5. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को अबोहर से रवाना हुई है वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
6. गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 25.07.22 को दिल्ली सराय से रवाना हुई है वह रेलसेवा खारिया खंगार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खारिया खंगार-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवायें
1. गाडी संख्या 14864, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को जोधपुर से निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-अजमेर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेष रेलसेवा जो दिनांक 26.07.22 को बाडमेर से रवाना होगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग वाया जोधपुर-मेडता रोड-बीकानेर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-फलौदी-लालगढ-बीकानेर होकर संचालित होगी।
0 comments:
Post a Comment