( Tasim Ahamad - Chief Editor )
मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
जनपद मैनपुरी में जेल रोड़ पर वृद्धा आश्रम का विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश गौरव प्रकाश व सुलह अधिकारी देवेन्द्र सिंह कटारिया ने निरीक्षण किया वृद्धा आश्रम में 64 वृद्ध लोग उपस्थित थे न्यायाधीश गौरव प्रकाश ने वृद्ध लोगो के खाना खाने की जगह का निरीक्षण किया उनके नहाने व बाथरूम को भी देखा आश्रम में उपस्थित वृद्ध लोगो से उनके बीमारी के बारे में भी पूछा आश्रम में जिला अस्पताल से डॉक्टर का कैम्प काफी समय से न लगने व पेंशन न मिलने की शिकायत की जिस पर न्यायाधीश ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तथा आश्रम पर एक पी एल बी भी नियुक्त किया गया हैं जो वृद्ध लोगो को विधिक जानकारी देगा । सुलह अधिकारी सदर देवेन्द्र कटारिया ने जो वृद्ध आश्रम में आये हुए है उन्हें घर से कोई समस्या या बेटा या परिवारीजनों में से कोई परेशान कर रहा हो उनकी शिकायत पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी आश्रम की संचालिका कमलेश कुमारी ने न्यायाधीश का सम्मान शॉल व फूल माला के साथ किया आश्रम में निरीक्षण के समय स्टाफ सन्दीप, राजकुमार, कांतिवाला प्राधिकरण से देवेन्द्र उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment