( Tasim Ahamad - Chief Editor )
सूरत ।
गुजरात से सूरत के तिरुपति सर्कल रोड पर लगभग रात के 11:30 बजे रीयल हेल्प ब्यूरो के एनिमल वेलफेयर मेंबर अजीत सिंह राजपूत को सूचना मिली कि एक मृत गाय का बछड़ा जो किसी अज्ञात मालिक द्वारा सड़क पर पॉलिथीन में लपेटकर फेंका हुआ है जिसको कुत्तों द्वारा नोचा हुआ था।
यह मृत बछड़ा तिरुपति सर्कल वैसु रोड़ इलाके के जंगल में सर्विस रोड पर किसी मालिक द्वारा फेका गया था। मौके पर अजीत राजपूत अपने पशु प्रेमी साथियों को लेकर पहुंच गया और इसकी सूचना पुलिस को फोन करके बुलाया और मृत बछड़े के बारे में जानकारी दी लेकिन वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था जिसके चलते उस बेदर्द मालिक का पता नहीं चल पाया जिसने मृत बछड़े को पॉलिथीन में भरकर सड़क पर कूड़े की तरह फेंक दिया था एक बार तो बछड़े को देखकर ऐसा लगा कि इसकी गर्दन किसी के द्वारा काटी हुई है गर्दन के ऊपर हिस्सा ऐसे ही दिख रहा था लेकिन उसको ध्यान से देखा तो पता लगा कि उसको कुत्तों के द्वारा ही नोचा हुआ है ।
उसके बाद बछड़े को धर्म और विधि विधान के अनुसार नमक व जमीन में खड्डा खोदकर दफना दिया गया । ईश्वर से उस बेजुबान जानवर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की और इस मौके पर नरेन्द्र चोधरी, अजीत राजपूत, आदर्श तिवारी, विनय राज पूरोहित, संतोष मिश्रा, जितू वाघ आदि सभी गौ भक्तों गौ सेवको का अच्छा सहयोग रहा ।
0 comments:
Post a Comment