देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर -पूर्वी जिला के थाना दयालपुर के अंतर्गत पत्रकार शमशाद अली मसूदी जो लोकतंत्र का पाया ( मीडिया समूह ) के मुख्य संपादक है । दिनांक 3 जुलाई 2022 दिन रविवार की रात लगभग 8:30 PM उनके साथ कुछ दबंग लोगों ने मुस्तफाबाद में उनकी मोटरसाइकिल रोककर उनके साथ मारपीट व सिर पर हमला कर और उनसे ₹3500 लूट लिये थे जिसकी शिकायत पुलिस 112 पर की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । जब इस घटना का पत्रकारों को पता चला तो तो काफी रोष जताया है। भारी संख्या में पत्रकार इकट्ठे होकर पीड़ित पत्रकार के साथ दयालपुर थाने में न्याय लिए पहुंचे । पत्रकार बोले अगर न्याय नहीं मिला तो हम सब मिलकर आंदोलन करेंगे । दो कि आज के दौर में पत्रकारों के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं ।
इस संबंध में थाने के एसएचओ द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्यवाही जरुर करेंगे और पीड़ित पत्रकार की एमएलसी कराई गई।
इस मौके पर अजय जैन, कपिल ढाका, अब्दुल रहमान, आसिफ अंसारी, तासीम अहमद, खलील पंवार, नाजिम, जेके इदरीस, मोहम्मद असलम, संध्या सक्सेना, शाकिर अंसारी, अतीक मलिक, एस.ए बेताब, गुलफाम, नेहा कौशिक, हुस्ना हाशमी, रफी अहमद, अनवर खान, राकेश शर्मा, रानी खान, एजाज अली, संतोष, दीपमाला, इमरान, आसिफ मलिक, शहनवाज सिद्दीकी, केसर, शान मोहम्मद, सलीम इदरीसी, रुबी, इस्लाम खॉ, जे नूर, नौशाद अंसारी, इसरार अहमद, ललिता देवी, शाहिद खान आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment