मैनपुरी - देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट ।
इस देश मे चर्चित फिल्म काली पर सोशल मीडिया पर जारी किया गया हिंदू धर्म की देवी काली को पोस्टर में धूम्रपान सिगरेट पीते हुए दिखाया हैं जो दिनाँक 02 जुलाई को पोस्ट किया गया था तथा कल ट्विटर पर शंकर ,पार्वती को भी धूम्रपान करते दिखाया हैं इस प्रकार से काली फ़िल्म की फिल्ममेकर लीना मढ़ी व फ़िल्मएकलेई व फ़िल्म निर्माता आशा ऐशोशियेट ,एडीटर श्रवण अनो व चन व पूरी फिल्म यूनिट पर कार्यवाही करने के लिए अधिवत्ता सिविल कोर्ट देवेन्द्र सिंह कटारिया ने पुलिस अधीक्षक को डाक से रजिस्टर पत्र भेजा हैं जिसमे उन्होंने कहा कि उपरोक्त लोगो ने हिन्दू धर्म की धार्मिक भावनाओं को व उनकी आस्था व भावनाओं को ठेस पहुँची हैं तथा हिन्दू देवी देवताओं का शोशल मीडिया पर अपमान किया है जिससे समाज मे शांति भंग हो रही हैं इन्होंने जानबूझकर कर पोस्टर पोस्ट किया है उपरोक्त लोगो पर आईपीसी की 154, 120b , 153 b, 295 , 298, 504, 505 व आईटी एक्ट 66 , व 67 के तहत थाना कोतवाली में केस दर्ज करने की मांग की है ।
0 comments:
Post a Comment