रीना सिंगला जी अम्बाला अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच में चल रहे युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ठोस पहल करें. सरकार की ओर से सभी छात्रों का जल्द अपने खर्चे पर बचाव करना चाहिए. रूस के राष्ट्रपति पुतिन से इस मामले को लेकर बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा सरकार से किसान नाराज है, उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कठिन होता जा रहा है. डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश में हिजाब मामले में माहौल गरमाया हुआ है. ऐसे में सरकार की ओर से देश में शरीयत कानून पर कोड ऑफ कंडक्ट लगाकर इसको खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में देश का कानून चलना चाहिए. प्रवीण तोगड़िया ने देश में हिंदुत्व पर बोलते हुए कहा कि अभी यह नहीं कह सकते कि देश पूरा हिंदुत्व की तरफ जा रहा है. हमारा सिर तब गर्व से ऊंचा होगा, जब असम में बसे 50 लाख बांग्लादेशियों को वापस उनके वतन भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी कश्मीर में भी कश्मीरी पंडितों को उनके घरों में बसाने का काम सरकार को करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का मुख्य मकसद ‘मेरा घर हिंदू घर, हिंदू घर सुखी घर” है. हर परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना, आमदनी बढ़ाना, रोगमुक्त परिवार, रोग मुक्त जीवन शैली, तनाव मुक्त परिवार यह सब हमारे लक्ष्य हैं. महिला सशक्तिकरण पर रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद् ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय महिला परिषद् के अंतर्गत बहनों को आत्मसम्मान से जीना सिखाया जाता है. स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाली बहनों को स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. महिलाओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक करना ही संगठन का लक्ष्य है ताकि हर महिला स्वाभिमान से जी सके. तोगड़िया जी ने कहा कि संगठन से जुड़ने के लिए बहन रीना सिंगला जी से संपर्क कर सकते हैं ।
Home
Uncategories
यूक्रेन से सभी भारतीय छात्रों को जल्द अपने खर्चे पर सुरक्षित लाए केंद्र सरकार: डॉ तोगड़िया
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment