जनपद पाली में बाली के निकटवर्ती गांव बारवा में जितेंद्र पाल मेघवाल के दोनों हत्यारों को एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के अथक प्रयासों व बाली के संवेदनशील वृताधिकारी अचल सिंह देवड़ा व थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह देवड़ा के नेतृत्व में 48 घंटों के अंदर दोनों हत्यारों सूरज सिंह पुत्र बाबू सिंह रमेश सिंह पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार कर अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया,
ज्ञात रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने धरना प्रदर्शन की भीड़ में आकर प्रदर्शनकारियों को 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने की घोषणा की थी, जो शत-प्रतिशत सही साबित हुई। प्रदर्शनकारियों की हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने पुरजोर तरीके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी,
बाली उपखंड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना ने भी अपराधियों को गिरफ्तार करने में अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया तथा प्रदर्शनकारियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की,
हमारे स्थानीय संवाददाता कालूलाल गर्ग ने धरना स्थल पर जाकर गिरफ्तारी के संदर्भ में अधिकारियों से बातचीत की तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भी की थी।
0 comments:
Post a Comment