ग्वालियर ।
समाजसेवी, कवयित्री एवं शिक्षिका एवं सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन की संस्थापिका एवं संचालिका श्रीमती शकुन्तला धर्मेन्द्र तोमर को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली महिला प्रकोष्ठ की ग्वालियर इकाई आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब द्वारा शाल श्रीफल एवं मोतियों की माला के साथ सुन्दर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महिला दिवस के अवसर पर निज निवास पर जाकर शकुन्तला तोमर जी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता में अपना अमूल्य समय निर्णायक की भूमिका में दिया।धन्य है ये गालव नगरी जहां शकुन्तला तोमर जी जैसी महान समाजसेविका, शिक्षिका एवं कवयित्री विराजित हैं।
श्रीमती सरिता विजय चौरसिया राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में गीता रमेश चौरसिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा कल्याण चौरसिया एवं ग्वालियर अध्यक्षा छाया सुनील चौरसिया जी के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सबने मिलकर शपथ ली कि हम अपनी बहनो की हार हाल में मदद कर उन्हें आगे बढ़ाएंगे एवं लड़कियों के छोटे छोटे परिधान को न पहना जाए अर्थात मर्यादित कपड़ो को पहनकर भी फैशन किया जाना संभव है।
सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन संस्था एवं यशस्वी पटल की संस्थापिका समाजसेवी चेतना की अग्रदूत के रूप में अपनी पहचान बनाने में सक्षम समर्थ साथ ही साथ प्रखर कवियित्री आदरणीया शकुंतला तोमर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किए जाने से समृद्ध पटल से जुड़ा हर व्यक्ति स्वयं को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता है। श्रीमती तोमर के द्वारा विभिन्न अवसरों पर समाज के हित में, विकास और संवर्धन में , कामकाजी महिलाओं के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें कई एक सम्मान जिसमें भारत कोकिला सरोजिनी नायडू पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । अपने सम्मानित पटल पर भी ऐसे ऐसे कार्यक्रमों को वे प्रमुखता से तरजीह देती हैं मसलन महिला उत्थान से संबंधित कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय मद्य निषेध कार्यक्रम, पर्यावरण सुरक्षा, विभिन्न विषयों पर व्याख्यान चर्चाएं गोष्ठियां सोशल मीडिया का दुरुपयोग, वृक्षारोपण, कोविड काल मे यथासंभव जरूरतमंदों की मदद से संबंधित कार्यक्रम इत्यादि अनेक अनेक कार्यक्रमों से पूर्ण समर्पित भाव से जुड़े रहने के कारण इस तरह के सम्मान से उन्हें सम्मानित करना हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है और स्वाभाविक भी।
0 comments:
Post a Comment