मादीपुर के लोगों ने कहा महंगाई के इस दौर में मरीजों के लिए वरदान है वीआरजी फैमिली क्लिनिक एवं लैब
महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डीएमएस एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया कैम्प का शुभारंभ
कैम्प में फ्री में बांटी गई दवाइयां
बीपी, शुगर की फ्री टैस्टिंग के अलावा अन्य सभी टैस्टों पर भी दी गई 50 प्रतिशत की भारी छूट
नई दिल्ली - जोहर ज़ैदी ।
आमादीपुर विष्णु मन्दिर में वीआरजी क्लिनिक के फ्री मेडिकल कैम्प का सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभज के इस महंगाई के दौर में जब स्वास्थ्य सेवाएं आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। वीआरजी क्लिनिक का न्यूनतम कीमतों पर स्वास्थ्य सेवाएं देना मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। इसके अलावा इस तरह के फ्री मेडिकल कैम्पों के द्वारा गरीब व जरूरतमंदों तक डॉक्टरी जांच, टैस्ट और दवाइयों की सुविधा पहुंचाना भी क्लिनिक का बहुत ही सराहनीय कार्य है। यह कहना था फ्री मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य जांच करवाने आये मादीपुर गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग हरिराम का। उल्लेखनीय है कि रविवार को वेस्ट पंजाबी बाग नार्थ एवेन्यू रोड़ स्थित वीआरजी फैमिली क्लिनिक एवं लैब द्वारा मादीपुर सब्जी मंडी स्तिथ विष्णु मंदिर (रैगर समाज पंचायत) में विशाल फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया।महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डीएमएस एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल जिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में इस फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया।
विपुल राज ग्रुप क्लिनिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विपुल गर्ग ने बताया कि कैम्प में महाराजा अग्रसेन अस्पताल के डीएमएस एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल जिंदल के अलावा एमडी डॉ. आमिर एस खान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सक्षम मित्तल, सर्जन डॉ. शंकर गुप्ता, डेंटिस्ट डॉ. दीपिका वर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जुनेजा, डायटीशियन कीर्ति चुघ, डॉ. भीम भास्कर सहित अन्य विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प के दौरान 234 लोगों ने बीपी, शुगर, हृदय रोग, हड्डी रोग, दाँत व आंखों की तकलीफ, दर्द चिकित्सा सहित अन्य सामान्य रोगों व आहार (डाईट) के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श की सेवा ली तथा सभी रोगों से संबंधित उपलब्ध दवाइयां भी मुफ्त प्राप्त की।इसके साथ-साथ ब्लड प्रेशर व शुगर की निःशुल्क जांच का भी सभी मरीजों ने लाभ उठाया। कैम्प में अन्य सभी प्रकार के टैस्टों पर भी 50 प्रतिशत की भारी छूट रखी गयी। कैम्प में पहुंचने पर रैगर समाज पंचायत विष्णु मंदिर के प्रधान लाजपत चंदौलिया, पूर्व प्रधान मोहन मौर्या, उपप्रधान परस राम रगसनिया, महामंत्री राजेन्द्र खोलिया, मंत्री वरिन्द्र कुमार परसोया, कोषाध्यक्ष डालचंद जाजोरिया ने फूलों के बुक्के भेंट कर डॉक्टरों का स्वागत किया।
एक विशेष बातचीत में विपुल राज ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपुल गर्ग ने वीआरजी फैमिली क्लीनिक के कांसेप्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनका लक्ष्य पूरे दिल्ली क्षेत्र में इसी प्रकार के 100 फैमिली क्लिनिक शुरू करने का है। इन क्लिनिक पर एमडी फिजिशियन चिकित्सक से परामर्श, सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच तथा दवाईयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
विपुल गर्ग ने बताया कि सभी फैमिली क्लिनिक आसपास के क्षेत्र के घरों में डॉक्टर, स्वास्थ्य जांच व दवाईयों की घर-द्वार पर उपलब्धता की सुविधा भी प्रदान करेंगे। जिसके तहत 24 घंटे आपकी एक कॉल पर चंद मिनटों में ही डॉक्टर, टेस्टिंग टीम और दवाई की सेवा आपके दरवाजे पर होगी। इन क्लिनिक में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के चलते जल्द ही ये फैमिली क्लिनिक के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। विपुल गर्ग ने कहा कि उनका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को उनके मूल उद्देश्य सेवा को सर्वोपरि रख कर दिल्ली के लोगों को उनके दरवाजे तक पहुंचाना है। विपुल गर्ग ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में निहाल विहार शिवराम पार्क क्षेत्र में विपुल राज ग्रुप का दूसरा क्लिनिक खुलने जा रहा है। इस क्लिनिक एवं लैब पर भी मात्र 50 रुपये में एमडी डॉक्टर से जांच के साथ-साथ रियायती दरों पर टैस्टिंग व दवाइयों की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
0 comments:
Post a Comment