सहारनपुर।
रीयल हेल्प ब्यूरो की राष्ट्रीय कोर कमेटी एवं चेयरमैन तासीम अहमद के निर्देशन मे उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर मे मल्हीपुर रोड स्थित अनाथ आश्रम मानव मंदिर में में खाना एवं मिष्ठान वितरित किया गया । रीयल हेल्प ब्यूरो के जुझारू, कर्मठ एवं ईमानदार समाजसेवी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों द्वारा यह जनहित व धर्मार्थ कार्य किया गया । खाना वितरण दोपहर 1:00 बजे किया गया । मानव मंदिर में लगभग 60 वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों में खाना वितरण हुआ ।
इस अवसर पर रीयल हेल्प ब्यूरो के पदाधिकारियों ने अनाथ वृद्ध आश्रम में रहने वालो के हालचाल पूछें और साथ ही उनके पहनने के कपड़े एवं लेटने के बेड- बिस्तर भी देखें, उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की एवं उनका रखरखाव अनाथालय में किस तरह किया जा रहा है । कई लोगों की हालत बड़ी नाजुक भी दिखी जो चलने फिरने और बोलने से भी लाचार है । कुछ ने कहा कि हम यहा पर बिल्कुल ठीक है हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है हम अगर बीमार भी हो जाते हैं तो हमें दवाई दिलवाई जाती है एवं हमारे खाने पीने का सही तरह से ख्याल रखा जा रहा है ।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रीयल हेल्प ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरसेन जैन ने कहा कि हम लगभग 10 वर्षों से ऐसे ही असहायों वृद्धो, महिलाओं, विकलांगो व बच्चों आदि के लिए जनहित व न्याय दिलाने में कार्य कर रहे हैं । जो हम अपने ही खर्चे पर करते हैं ।
इस मौके पर रीयल हेल्प ब्यूरो के ओमपाल शर्मा, इरफान खान, मुनीष कुमार एडवोकेट, राम प्रकाश एडवोकेट, गुलबहार हसन, संगीता देवी, जमशेद, गुलशन, विजय शर्मा, वीरसैन जैन, पिंकी दीक्षित, कृष्ण कुमार, पूनम, अनूप, रीमा वैरागी, मोहम्मद आरिफ, हिमांशु चौधरी, कृष्ण कुमार, कैलाश चंद,अन्नु, शिवम कुमार,वसीम अहमद, आयेशा खान, बिट्टू यादव, रीना जाटव, मनीश मीना आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment