देश की राजधानी दिल्ली में आजकल अवैध पार्किंग देखने को आसानी से मिल जाती है । लाल किले से सटी हुई कुछ ऐसी पार्किंग है जिनके पास केवल कार पार्किंग की अथॉरिटी है । जिसकी आड़ में बड़ी-बड़ी डग्गामार बसों को भी उसी पार्किंग में खड़ी करते हैं एवं साथ ही उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं । हनुमान मंदिर के पीछे भी एक ऐसी ही पार्किंग है जिसके पास केवल कार पार्किंग की अथॉरिटी है । जो बसों के मालिकों को गुमराह करके अपनी दबंगई के बल पर उनकी बसों को भी इसी पार्किंग में खड़ी कर 1 दिन में ₹ 800/- से ₹900 /- उनसे वसूल रहे हैं । जिसके चलते एमसीडी विभाग को भी यह लोग चूना लगा रहे हैं एवं खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।
साथ ही ऐसी पार्किंग वालों को भी बड़ी हानि हो रही है जिनके पास कार, बस एवं टू व्हीलर आदि की अथॉरिटी है लेकिन इनके यहां से बसे हट कर के इन अवैध पार्किंग में खड़ी हो रही है जिन पर प्रशासन ने अभी तक कोई लगाम नहीं लगाई है ।
ऐसे अवैध पार्किंग चलाने वालों पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही करके जल्द से जल्द बंद करानी चाहिए क्योंकि संवाददाता को अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि यहां ऐसी बसें भी खड़ी होती है जिसमें अवैध तरीके से ट्रांसपोर्ट का सामान लादकर ले जाया जाता है जिसकी इजाजत इन टूरिस्ट बसों में नहीं है । लेकिन कुछ लोग धड़ल्ले से बिना जीएसटी दिए ही ऐसी अवैध पार्किंग से खुलेआम सामान को ले जा रहे हैं ।
0 comments:
Post a Comment