अलवर ।
शहीद मुरारीलाल आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैवाणा नीमराना में इनरव्हील क्लब बहरोड द्वारा "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया" के तहत मेरी किताब नामक नोटबुक का वितरण प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों में किया गया। इनरव्हील क्लब बहरोड़ संस्थापक एवं संरक्षक अनुपमा शर्मा ने बताया कि इसका निर्माण इनरव्हील क्लब द्वारा साक्षरता को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में अच्छी आदतों को अपने दैनिक जीवन में समाहित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में किया गया है। इसके शुरुआती एवं अंतिम पृष्ठों पर मनोरंजक सीख, स्वस्थ जीवन शैली जैसी जानकारियां दी गई है। कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा ने बताया कि छोटे बच्चों के लिए यह नोटबुक बहुत उपयोगी है क्योंकि इसमें लिखने का काम करने के साथ-साथ जरूरी जानकारी एवं स्वस्थ आदतों से वे परिचित होंगे। प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की एवं आगे भी इसी तरह जनकल्याण के कार्यों को करते रहने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर क्लब सचिव ललिता यादव, वरिष्ठ सदस्य गुड्डी अग्रवाल, कविता देवी एवं विद्यालय से ओमप्रकाश यादव , अशोक कुमार यादव, कालूराम , राजीव यादव, सुषमा यादव, अनामिका यादव, कविता यादव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment