मैनपुरी ।
मैनपुरी जिला जज अनिल कुमार के निर्देशानुसार सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सतेंद्र चौधरी व सुलह अधिकारी सदर देवेन्द्र कटारिया ने वृद्धा आश्रम के निरीक्षण कर वहाँ के संवासियो के समस्याओं को सुना आश्रम में वृद्ध लोगो ने आने स्वस्थ के बारे में बताया जिस पर आश्रम में स्वास्थ्य विभाग से कैम्प लगवाने के लिए आश्रम की अधीक्षक को कहा कुछ लोगोने आँखों की रोशनी के शिकायत की जिस पर सुलह अधिकारी कटारिया ने एक स्वमयसेवी संस्था दृष्टि के संचालक दीक्षित ने आँखों का कैम्प लगाने का आश्वासन दिया निरीक्षण के समय आँखों के डॉक्टर जौहरी जी भी मौजूद थे उन्होंने वृद्ध लोगो ने नेत्रों के जांच करने की भी कहा सचिव साहब खाने की व्यवस्था व भंडार ग्रह भी देखा चम्पादेवी मुहल्ला अग्रवाल ने अपनी बहू के बारे में शिकायत की वह मकान को बेच कर उसे रामपुर वृद्धा आश्रम पर छोड़ दिया गया था अब वह यहां रह रही हैं आश्रम में साफ सफाई ठीक तरह से थी सुलह अधिकारी देवेन्द्र कटारिया ने कहा की जिले में कोई भी वृद्ध व वरिष्ठ जन अब कोई परेशान व दुखी नही ह सकता हैं जिनकी कोई देखवाल नही कर सकता हैं वह वृद्धा आश्रम में आ कर रह सकता हैं अन्य कोई शिकायत के बारे में पूछने पर किसी ने कोई समस्या व शिकायत नही की निरीक्षण के दौरान आश्रम की संचलिका कमलेश कुमारी व मैनेजर संदीप कान दुबे एडवोकेट , स्टॉफ में कांतिवाला ,रिंकी , देवेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment