ग्वालियर ।
शिक्षा विभाग ग्वालियर जिले में ब्लॉक स्तर पर घाटीगाँव टी एल एम मेले का आयोजन किया गया जिसमें संकुल स्तर चयनित प्रतिभागी शामिल हुए।बीआरसीसी अनूप शर्मा और बीएससी,सीएसी के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिंसमे निरीक्षणकर्ता के रूप में डाइट से रिटायर्ड व्याख्याता ए के दीक्षित बीईओ सीताराम दंडोतिया एसडीएम संजीव खेमरिया ने शामिल होकर ज़बका उत्साहवर्धन किया एवं सबकी प्रशंसा की ।आयोहन में बढ़कर हिस्सा लेने वालों में शकुन्तला तोमर, द्वारिका प्रसाद गुर्जर, सुल्तान सिंह धाकड़ सीता चौहान ,कविता झाला, मोनिका सोनी असद खान, राजेश श्रीवास्तव, आशा शर्मा, नीतू सिंह, रंजना मिश्रा, संगीता गुप्ता आदि ।
0 comments:
Post a Comment