( Tasim Ahamad - Chief Editor )
गुरुग्राम ।
हरियाणा में गुरुग्राम जनपद के सेक्टर 31 में रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से एक मुफ्त चेकअप कैंप लगाया गया कार्यक्रम का आयोजन सीमा गांधी ने अपनी स्वर्गीय माता के जन्मदिवस के उपलक्ष में अपने निवास पर किया गया । कैंप में लोगों ने अपने खून का सेंपल दिया जो बिल्कुल फ्री था । जिसमें लाइफ केयर ब्रान्ज हेल्थ पेकेज जो 55 टेस्ट जो बिल्कुल फ्री था । टेस्टो की संख्या ऐसे हैं- सीबीसी टेस्ट-28, ब्लड सुगर फास्टींग -1, कोलेस्ट्रॉल-1, कीडनी फंक्शन टेस्ट -4, लीवर फंक्शन टेस्ट-3, यूरिन रुटीन -19 ये सभी 55 टेस्ट में शामिल हैं ।
इस मुफ्त चेकअप कैंप में लाइफ केयर लेब नोएडा टीम के सुजीत सिंह, शोएब अंसारी, रोहित मौजूद रहे ।
मुफ्त ब्लड चेकअप कैंप कार्यक्रम के दौरान इस मौके पर रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद ने सीमा गांधी को गुरुग्राम की जिला महिला अध्यक्षा का परिचय पत्र देकर सम्मानित किया और आशा जताई कि सीमा गांधी अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगी ।ओर साथ ही यह भी कहा कि हम आगे भी बढ़ चढ़कर ऐसे मुफ्त चेकअप कैंप भारत के अलग अलग क्षेत्रों में लोगों के लिए लगवाते रहेंगे ।
0 comments:
Post a Comment