एमसीडी चुनाव में बदलाव के लिए अबकी बार केजरीवाल सरकार ने कमर कस ली है पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी मेहनत और लग्न के साथ कार्य कर रहे हैं । कार्यकर्ताओं का कहना है कि होने वाले अप्रैल माह 2022 में एमसीडी चुनाव में भारी जीत के साथ केजरीवाल सरकार आयेगी । उत्तर पूर्वी दिल्ली गोकलपुर विधान सभा के जोहरीपुर वार्ड 52ई से केपी रॉय अपनी पत्नी मोनिका रॉय व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर लोगों में जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है । केपी रॉय ने अपने शब्दों में कहा कि अबकी बार एमसीडी में भी ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी की ही आएगी । क्योंकि अभी एमसीडी में बीजेपी की सरकार है इसलिए इसमें कोई विकास कार्य देखने को नहीं मिल रहा है एवं न ही उनकी लोगों समस्याओं का निस्तारण हो रहा है । अबकी बार विकल्प केवल आम आदमी पार्टी ही है । आम आदमी पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता जगह जगह डोर टू डोर कम्पेन कर रहे हैं । मोनिका राय ने अपने पति के साथ मिलकर भागीरथी विहार, जोहरीपुर, चमन पार्क आदि इलाकों में जाकर वहां की गलियों में घर घर जाकर लोगों को जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया ।
संवाददाता को मोनिका राय ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी के लिए तन मन से मेहनत करके कार्य कर रहे हैं । हम अपने इलाके वार्ड 52ई में भी अबकी बार एमसीडी में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत से जीतकर कर रहेंगे क्योंकि अभी एमसीडी में बीजेपी की सरकार है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां बढ़ी है । लोगों की ऐसी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए अब की बार एमसीडी में बदलाव होना जरूरी है जिसको हम कराकर रहेंगे ।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की मोनिका रॉय, केपी रॉय ( लाला ), ममता रानी, वीना कौर, विनीत, सोमवती, राहुल कुमार, राजकमल आदि कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों के हाल-चाल जाने पूछें ।
0 comments:
Post a Comment