श्री रामानंद जी प्रांत संगठन मंत्री हरियाणा एवं पंजाब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के एक फोन पर गैलेक्सी मॉल अंबाला के बाहर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर लगा। इससे पहले राष्ट्रीय बजरंग दल टीम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद मौलीजागरा (चंडीगढ) के योद्धाओं भाई पीयूष शर्मा जी, अजय राठौड़, अचल यादव जी व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मनीमाजरा ढिल्लो सिनेमा हॉल और पंजाब में अन्य जगह पर भी अपनी ताकत के दबाव से ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के पोस्टर लगवाए. बजरंग गर्वेश राणा विभाग अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर ने नारा लगाया “चलेगा तो सिर्फ राष्ट्रीय बजरंग दल”. कल देर रात जब अम्बाला राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम सेंडी जी, शेखर जी, सुरिन्दर जी, ककराली प्रिंस जी, निर्मल जी, तरुण गुप्ता जी, शक्ति जी, भूपेंद्र जी, हर्ष जी, सिकंदर जी, प्रवीन जी, सिवाकर जी व अन्य कार्यकर्ता अम्बाला गैलेक्सी मॉल में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने गये तो पाया गया कि वहां अभी तक पोस्टर नहीं लगा है. तुरंत संज्ञान लेते हुए श्री रामानंद जी प्रांत संगठन मंत्री हरियाणा एवं पंजाब अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने फोन कर गैलेक्सी मॉल अंबाला के मेनेजर को सिमेना की दीवारों पर ‘द कश्मीर फाइल्स फिल्म’ का पोस्टर लगाने के आदेश दिए. आपने कहा कि यदि द कश्मीर फाइल्स’ का पोस्टर नही लगेगा तो हिन्दूत्व की सुरक्षा में लगी सेना राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी मूवीयो के पोस्टर फाड़ देंगे व मोके पर और भी उग्र गतिविधियां होगी. मेनेजर ने सुबह तक पोस्टर लगवाने का आश्वासन दिया और जालंधर से उसी वक़्त तुरंत पोस्टर रवाना किया गया. आज सुबह गैलेक्सी सिनेमा की दीवारों पर ‘द कश्मीर फाइल्स’’ फिल्म के पोस्टर लग गये. पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर राष्ट्रीय बजरंग दल के शेर बजरंग गर्वेश राणा ने कहा यदि हिन्दूत्व को दबाने का प्रयास हुआ तो जिहादियों के सहयोगियों की भी खाल उतार दी जाएगी ।
Home
Uncategories
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की एक हुंकारपर गैलेक्सी मॉल में लगा “द कश्मीर फाइल्स” का पोस्टर
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment