गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
स्वर्ण युग फाउंडेशन के द्वारा वसुंधरा निवासी शालु त्यागी का सम्मान किया गया जो एक शिक्षिका लेखिका समाज सेविका है तथा 2019 में यूरोप में हुए मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भी गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व यूरोप में कर चुकी है इसके अलावा नेहा देशवाल मीनू सिंह वंदना चौधरी, शालू पांडे मोनिका चौधरी, रेणुका वरिष्ठ पत्रकार सविता शर्मा आदि महिलाओं का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर वसुंधरा निगम पार्षद मंजू त्यागी तथा स्वर्ण युग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष सुषमा बघेल, सदस्य ममता चावला, मंजू भारती, रीता ठाकुर, उज्वला राय तथा समाज की गणमान्य महिलाएं भी उपस्थित रही
स्वर्णयुग फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय तिवारी ने बताया कि उनकी संस्था हमारे समाज के वंचित वर्ग को सशक्त बनाने पर काम कर रहा है। स्वर्णयुग फाउंडेशन ने युवाओं और बच्चों से संबंधित मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित किया, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल, करियर और स्थायी आजीविका के मामले में उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव आए। स्वर्णयुग पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, खाद्य सुरक्षा और सुरक्षा पर भी काम करता है।
0 comments:
Post a Comment