भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल तंवर ,बारवा गांव के जितेन्द्र पाल मेघवाल हत्या कांड के समर्थन में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाली पहुंचे।
बाली से बारवा रोड पर हजारों की तादाद में भीम आर्मी कार्यकर्ताओ की लगी भीड ।
प्रशासन व पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी के बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने कार्यकर्ताओ से शांति बनायें रखने की अपील की, तथा जितेन्द्र पाल मेघवाल के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की, रोड पर जाम लगने से यातायात बाधित हुआ, वाहनों को दुसरे रास्तों पर डाईवर्ट करना पडा ।
0 comments:
Post a Comment