विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पूर्व) के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) ने पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त कार्यालय , लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल एवं सखी-वन स्टॉप सेंटर के साथ मिलकर ‘महिला दिवस सप्ताह’ के अंतर्गत 11.03.2022 को दोपहर 3 बजे पुलिस जाँच अधिकारियों, डॉक्टरों एवं विधिक सेवा अधिवक्ताओं के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय था “अपराध पीड़ित महिलाओं से कैसा व्यवहार करें“। सभी तंत्रों के अधिकारियों को इस विषय पर संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) की सचिव सायमा जमील ने इस विषय पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। सचिव ने बताया कि अपने साथ हुए किसी भी अपराध का महिलाओं पर मानसिक और शारीरिक प्रभाव पड़ता है और ऐसी परिस्थिति में उन्हें किस तरह से संभाला जाए यह एक बहुत संवेदनशील विषय है। उन्होंने संबंधित कानूनी प्रावधानों और न्यायालयों के निर्णयों पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
Home
Uncategories
महिला दिवस सप्ताह’ के अंतर्गत पुलिस जाँच अधिकारियों, डॉक्टरों एवं विधिक सेवा अधिवक्ताओं के लिए एक ऑनलाइन कार्यक्रम हुआ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...
0 comments:
Post a Comment