उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में कनिका मिश्रा बेजुबानों के लिए लगातार पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है क्योंकि उसके इलाके में स्ट्रीट डॉग्स काफी संख्या में मौजूद है इनकी देखरेख करने वाला कोई भी नहीं है । बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो उनके हितों के लिए संघर्षशील रहते हैं । यहां की रहने वाली कनिका मिश्रा इनके खाने का प्रबंध एवं इसी किसी कारणवश दुर्घटनाग्रस्त कोई बेजुबान जानवर कुत्ता, बिल्ली, बंदर व गाय माता आदि दिखाई देती है तो उसका डॉक्टर को दिखा कर इलाज करवाती है एवं खाना भी खिलाती है ।
कनिका मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि अगर एक घर से एक रोटी भी बेजुबानों के लिए निकाल दी जाए तो कोई भी बेजुबान भूखा नहीं मरेगा । इसलिए मैं सभी देशवासियों से अपील करती हूं कि अपने इलाके में हम उन बेजुबानों को कुछ ना कुछ खाने को देते रहना चाहिए और उनका ध्यान भी रखना चाहिए क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि इनके ऊपर कोई गाड़ी चढ़कर कुचल देते हैं तथा कोई डंडे से मारता है । सरकार को इस पर भी अंकुश लगाने चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment