देश की राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा आनंद विहार जहां से प्रतिदिन लगभग हजारों लोग परिवहन निगम की बसों से अलग-अलग प्रदेशों से आते जाते रहते हैं । लेकिन यहां पर डग्गामार बसों की भी भरमार देखने को मिलती है जो बस अड्डे के अंदर से बेखौफ होकर यात्रियों से भरकर ले जाते हैं । जिस पर प्रशासन बिल्कुल मौन दिखाई देता है । यहां पर डग्गामार बसे बेखौफ होकर चल रही है । क्या यह किसी भ्रष्टाचार से संबंधित तो नही, क्योंकि यह बसें आनंद विहार बस अड्डे से अवैध रूप से यात्रियों को भरकर कासगंज, बदायूं, बरेली आदि अलग-अलग जनपदों एवं प्रदेशों को जाती है । इतना ही नहीं आनंद विहार बस अड्डे पर डग्गामार बसों के कंडक्टर अपने हाथ में परिवहन निगम जैसा बैग एवं टिकट मशीन लिए होते हैं जिससे यात्री गुमराह होकर परिवहन निगम की बस समझकर उसमें बैठ जाते है । कुछ यात्री ऐसी डग्गामार बसों का खूब इस्तेमाल करते हैं जो बिना टैक्स दिए हुए सामान को इन्ही बसों में लेकर जाते हैं जिसके कारण सरकार को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है । पता नहीं किसकी सांठगांठ पर डग्गामार बसों की आवाजाही खुलेआम आनंद विहार बस अड्डे पर देखने को मिल रही है ।
यहां पर कुछ बसें देखने में ऐसी भी लगती है जो बिल्कुल परिवहन निगम जैसी होती है लेकिन वह डग्गामार बस होती है जिसको देखकर यात्री गुमराह हो जाते हैं और उसी में बैठ कर चले जाते हैं । पता नहीं कब ऐसी डग्गामार बसों पर प्रशासन द्वारा लगाम कसी जाएगी क्योंकि यहां खुलेआम बस अड्डे के अंदर से ही यात्रियों को भरने का कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है।
0 comments:
Post a Comment