( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
देश की राजधानी दिल्ली में छात्रा लावण्या खुदकुशी मे न्याय के लिए विद्यार्थीयों संघ एबीवीपी ने जोरदार धरना प्रदर्शन अभियान चलाया एक बैनर पर विद्यार्थियों ने अपने उपस्थित होने के सिग्नेचर भी किये । दिल्ली में अलग-अलग प्रदेश से आए हुए विद्यार्थी बड़े आक्रोशित थे उन्होंने इंसाफ की मांग करते हुए जोर - जोर से नारे भी लगाए ।
सुसाइड नोट में लड़की ने आरोप लगाया कि उसे लगातार ईसाई धर्म अपनाने के लिए भी मजबूर किया गया। इन घटनाओं से परेशान होकर युवती ने खुदकुशी के प्रयास में कीटनाशक दवा खा ली। अरियालुर के रहने वाले लावण्या के पिता मुरुगनंदम को 10 जनवरी को सूचित किया गया था कि उनकी बेटी को 9 जनवरी से उल्टी होने और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित पिता मुरुगनंदम ने लावण्या को तंजौर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया।
जब उसे होश आया तो उसने डॉक्टरों को आपबीती सुनाई तो इसके डॉक्टरों ने तिरुकट्टुपल्ली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने लावण्या के ब्यान लिए पता चला कि बोर्डिंग स्कूल की वार्डन ने लावण्या को प्रताड़ित किया और उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वार्डन सकायामारी (62) को गिरफ्तार कर लिया। लावण्या की बुधवार की रात 19 जनवरी को मौत हो गई। घटना से न्याय के लिए पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है ।
प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment