श्री बी. एम. जैन पब्लिक स्कूल नालागढ़ द्वारा सीएससी के स्वच्छ भारत पखवाड़े के दौरान विद्यार्थियों द्वारा आसपास के गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता के फायदे और तंदुरुस्त वातावरण का महत्व बताते हुए आसपास फैली गंदगी को हटाने और लोगों को सही ढंग से कूड़ा फैंकने के बारे में बताया कि गीला कूड़ा अलग इकट्ठा करें और सूखा कूड़ा अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के बच्चों ने आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर स्वच्छता का महत्व बताया और आने वाली पीढ़ी का जीवन तंदुरुस्त हो इसके लिए आसपास के कचरे को हटाते हुए लोगों को संदेश दिया । और बताया कि कोरोना काल में इस गंदगी को बढ़ने नहीं देना चाहिए क्योंकि आसपास फैली हुई गंदगी बहुत- सी बीमारियों का घर बन जाती है। लोगों को जागरूक किया कि वह कचरा अलग-अलग जगह पर रखें तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें । 1 फरवरी से शुरू इस पखवाड़े में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जहां ग्रामीण लोगों में स्वच्छता और गंदगी को एक जगह पर इकट्ठा करने और उसे इधर -उधर फैलने से रोकने के लिए प्रेरणा दी। स्कूल में बच्चों को अपनी कक्षा और आसपास।स्कूल के प्रांगण को स्वच्छत रखने के लिए प्रेरित किया गया। लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग और उन्हें कैसे फेंकना है ताकि बीमारियों और गंदगी से बचा जा सके। इसकी जानकारी दी और बच्चों ने इस दौरान साइकल रैली के द्वारा आसपास के इलाके और गांवों में जाकर मास्क ,सैनिटाइजर और हाथों को बार-बार धोने के लिए सब को जागरूक किया इस दौरान अध्यापकों ने विद्यार्थियों का सहयोग किया और उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया स्कूल प्रशासन इस प्रशंसनीय कदम और सीएसी द्वारा चलाई गई मुहिम को प्रबंधक रमेश कुमार जैन , सेक्टरी कुलदीप जैन प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा असीम , अध्यापक -गण कुसुम , सुखविंदर संगीता खुल्लर ,रेखा, वंदना शर्मा, शुभ लता ,बबीता शर्मा ,बलबीर कौर और विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा की। और स्वच्छता के इस अभियान को जारी रखने के लिए स्कूल प्रशासन ने और कारगर तरीके अपनाने की शपथ ग्रहण की।
.
0 comments:
Post a Comment