मैनपुरी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में सेवानिवृत्त आर्मी हरपाल सिंह की पत्नी मीना देवी निवासी देवपुरा नई बस्ती ने यह कह कर मुकदमा दर्ज कराया कि उसके पति 2013 में सेना से रिटायर्ड हुए है उसका मकान नगर पालिका के कार्यालय में दर्ज नही है उसने कोई पानी का कनेक्शन नही लिया है उसे कोई नोटिस नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का नही दिया उसके बाद भी उसके विरुद्ध आर सी तहसील सदर, अमीन को जारी कर दी गई है ओर 2008 से दोनों टेक्स वसूल किया जा रहा है मीना देवी ने अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया जो सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो में मैनपुरी के जिला अध्यक्ष भी हैं के माध्यम से नोटिस दिया जिसका जवाब सही तरीके से नही दिया जिससे उसे मानसिक सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हुई हैं मजबूरी में उन्हीं ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मैनपुरी, तहसीलदार सदर , अमीन के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज कराया है जिसमे 31 मार्च को तीनों विपक्षी को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया ।
रीयल हेल्प ब्यूरो के मैनपुरी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट ने नगर पालिका द्वारा हाऊस टैक्स व वॉटर टेक्स लेने पर किया उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज
(Tasim Ahamad- Chief Editor )
मैनपुरी ।
0 comments:
Post a Comment