रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद अम्बाला अध्यक्षा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि हिंदुत्व के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर हिंदू हितों के लिए आज भी हिंदुत्व की एकमात्र आवाज़, माँ भारती के वीर शेर, धर्म जागरण के सूत्रधार, हिंदुत्व की महानतम विभूति, जनप्रिय नेता, हमारे प्रेरणा स्रोत , हिन्दू हृदय सम्राट, पिता तुल्य, परम आदरणीय, परम पूज्य, परम श्रद्धेय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का 27 फरवरी रविवार 3 बजे दोपहर में अम्बाला हरियाणा में आगमन एक नए युग का आरम्भ करेगा. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की अहम बैठक अम्बाला कार्यालय में हुई जिसमें डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के स्वागत की तैयारियों पर चर्चा की गई. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से रामानंद प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा और पंजाब, डॉ मुकेश कुमार प्रदेश महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अम्बाला अध्यक्षा, प्रदीप सिंगला अध्यक्ष महानगर अम्बाला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवम अन्य पदाधिकारियों ने बैठक कर हरियाणा में हिदुंओं के शेर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की और कार्यक्रम के दायित्व की जिम्मदारी पर चर्चा की. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद कर प्रदेश संगठन मंत्री रामानंद जी ने कहा कि हरियाणा में हिंदू वर्ग की कोई सुध नही लेता और हरियाणा का हिंदू सौतेले व्यवहार का शिकार हो चुका है। चुनाव नज़दीक आने पर सभी पार्टीयों के नेताओं को हिंदू धार्मिक स्थल याद आने लगे हैं। डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया के हरियाणा और पंजाब आने से हिंदुओं का होंसला बढ़ेगा और संगठन को और मज़बूती मिलेगी। उनका यह दौरा ऐतिहासिक होगा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद हिन्दू सुरक्षा, हिन्दू समृधि, हिन्दू स्वास्थ्य, हिन्दू सम्मान अर्थात हिन्दू ही आगे के लिए कार्य करती है. इसमें अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के विभिन्न आयाम ओजस्विनी एवम राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय छात्र परिषद्, हिन्दू एडवोकेट फोरम, राष्ट्रीय मजदूर परिषद्, राष्ट्रीय किसान परिषद्, राष्ट्रीय व्यापारी परिषद् शामिल हैं. रीना सिंगला जी ने बताया कि संगठन के विस्तार हेतु समाज में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता का व्यक्तित्व अनुशासित व सभ्यता पूर्ण होना व कानून संविधान को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र व हिन्दू विरोधी ताकतों को राष्ट्र के अंदर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकना ही अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद का लक्ष्य है। डॉ मुकेश कुमार जी कहा कि आज जरुरत है कि हर हिन्दू जागे और हर हिन्दू को पता होना चाहिए कि हम श्री राम के वंशज हैं. अब समय आ गया है कि हम गुलामी के चिन्हों को, गलत इतिहास को हटाने का काम करें. रीना सिंगला जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् का सबसे पहला संकल्प भारत माता की रक्षा है एवम मातृ शक्ति की सुरक्षा एवम सम्मान है. ओजस्विनी और राष्ट्रीय महिला परिषद् के अंतर्गत बहनों को आत्मसम्मान से जीना सिखाया जाता है. स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाली बहनों को स्वयं को सुरक्षित कैसे रखा जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है. महिलाओं को महिला अधिकारों के लिए जागरूक करना ही संगठन का लक्ष्य है ताकि हर महिला स्वाभिमान से जी सके. विनोद कुमार नारंग जी को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में अम्बाला महानगर में प्रदेश टीम की सहमति से मंत्री पद का दायित्व दिया गया. विनोद कुमार नारंग जी ने कहा कि गाय वंश की रक्षा, वेदों की रक्षा एवम मंदिरों की रक्षा उनका पहला धरम है. उन्होंने कहा कि हमारे वेद, धर्म और मंदिर तभी सुरक्षित रह पाएंगे अगर आज जनम लेते ही हिन्दू बच्चे को हिन्दू संस्कारों का ज्ञान दिया जाए. डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया जी के शब्दों में “ मैं घर घर में इंकलाब की आग लगाने आया हूँ, हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हें जगाने आया हूँ ।
डॉ प्रवीण तोगड़िया का अम्बाला आगमन लगाएगा इंकलाब की आग, बढ़ेगा हिन्दुओं का हौंसला: रीना सिंगला
अंबाला ।
0 comments:
Post a Comment