भोपाल के महबूब वही शख्स है जिन्होंने बरखेड़ी फाटक के पास मालगाड़ी के नीचे आई नाबालिग लड़की को बचाने के लिए खुद अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे घुस गया और धड़धड़ाकर तेज चलती ट्रेन के बीच लडक़ी के सिर को झुकाते हुए पकड़कर पटरी के नीचे ही लेटा रहा जब पूरी मालगाड़ी चली गई तो पटरी से उठकर लड़की को सकुशल निकला । क्योंकि उस वक्त लडक़ी खड़ी मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार कर रही थी कि अचानक ट्रेन चलने से उसका पैर फंस गया और वह चीखने चिल्लाने लगी सामने कारपेंटर का काम करने वाला मजदूर महबूब नाम का शख्स था उसने देखा कि एक नाबालिग लड़की ट्रेन के नीचे पटरियों पर फंसी हुई है महबूब ने बिना समय गंवाए लड़की की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी। उस वक्त के खतरनाक नजारे को लोगों ने इसका वीडियो बना दिया जो अब वायरल हो गया है। जिसके चलते पुलिस ने उसको सम्मानित भी किया है । पुलिस अधिकारियों से पुरुस्कृत होते समय भी महबूब के सिर पर सफेद टोपी और लंबी दाढ़ी है। वही टोपी और दाढ़ी जिसके चलते आजकल लोगों में दूरियां बढ़ाने को लेकर कुछ अराजक तत्व गुमराह कर रहे हैं । क्योंकि नफ़रत फ़ैलाने में असामाजिक तत्वो द्वारा लगातार अराजकता फ़ैलाने का कार्य भी किया जा रहा है । इसलिए हमें भी सावधानी बरतें हुए सबसे पहले इंसानियत पर चलना चाहिए ।
क्योंकि महबूब के पास ईमान है, महबूब नहीं जानता था कि उसके सामने नाबालिग लड़की जिसकी जिंदगी को बचा रहा वह किस धर्म ओर जाति से हैं । वह केवल ईमान और इंसानियत पर चला ।
Very good work
ReplyDelete