श्री बी .एम .जैन .पब्लिक स्कूल नालागढ़ के ऑडिटोरियम में ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया |फेयरवेल में विद्यार्थिओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया|
इस आयोजन के दौरान ग्यारहवीं के छात्रा साक्षी और मुस्कान ने नाटी प्रस्तुत की |
प्रिंसिपल मेम ने भी बच्चों के लिए स्वयं लिखी हुई कविता सुनाई जिसका शीर्षक " विदाई नहीं आगाज है " | शिक्षा की जिन पगडंडियों से लेकर ,
आपके अध्यापक आपको इस मोड़ तक लाए हैं।
आज इस विदाई उत्सव में तुमसे कई उम्मीदें जोड़कर तुम्हें और आगे बढ़ते हुए देखने के लिए अनगिनत उम्मीदें दिलों में भर लाए हैं शिक्षा की जिन पग डंडीयों से आपके अध्यापक आपको इस मोड़ तक लाए हैं।
भूल न जाना उस शिक्षा को जो हर दिन के पाठ में,
सभी अध्यापक तुम्हें पढ़ाए हैं।
जीवन में आगे बढ़ने के मूल मंत्र से सिखाएं हैं।
बढ़ो तुम आगे इस आंगन से उच्च शिखर को छूने को,
भूल ना जाना संस्कारों और मातृभूमि के अवतारों को,
हमें नाज रहेगा हमेशा तुम्हारी उन्मुक्त उड़ानों पर,
शिखर को छूना शिक्षा के उच्च सोपानो तक।
तुम्हें तराशा जिन हाथों ने,
अब तुम्हारे चमकने का समय आया है।
विदाई नहीं है यात्रा है।
इस स्कूल का नाम चमकाने आप लोगों को आगे जाना है।
अपनी कविता के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया |ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों और अध्यापकों के लिए लंच का आयोजन किया | अध्यक्ष महोदय रमेश जैन जी ने संबोधन करते हुए बच्चों के द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की |
प्रिंसिपल प्रीति असीम शर्मा जी ने फेयरवेल के परिणाम घोषित किए "भारती मिस फेयवेल" "विनीत मिस्टर फेयरवेल" "आंकाक्षा मिस पर्सनैलिटी" "राहुल मिस्टर पर्सनेलिटी" "उषा मिस ऑल राउंडर"सोहेल मिस्टर ऑल राउंडर" 2021-2022 बैच से चुने गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश कुमार जैन, सेक्रेटरी कुलदीप जैन ,प्रधानाचार्य प्रीति शर्मा "असीम" ,अध्यापक -गण कुसुम , सुखविंदर , संगीता खुल्लर, रेखा, शुभलता, बबीता, निशुु, स्वीटी शर्मा, बलबीर ,सपना, सुनीता भारद्वाज जी और बारहवीं के छात्र उषा, सोनाली, दिया , इषा, पूनम, श्रुति, भारती, अंकिता, अंकाशा, संजना, तमन्ना, कृतिका, जसनित, सोहेल, विनीत, महेश, अनिश, एकम, राहुल, सौरव ,अनिकेत, अंशु ,उपस्थित हुए ।
0 comments:
Post a Comment