दिल्ली ।
देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके की बरखा शर्मा काफी सालों से पशुओं के लिए सेवा कर रही है जिनमें कुत्ता, बिल्ली, गाय व पक्षी आदि की सेवाएं मुख्य रूप से कर रही है । इलाके में जहां भी बरखा शर्मा को मालूम होता है कि कोई बेजुबान दुर्घटनाग्रस्त है तो वहां पर जाकर उसके उपचार के लिए कोशिश करके उसको जीवन दान देने का सराहनीय कार्य कर रही है ।
बरखा शर्मा का कहना है कि हमें सदैव जीव जंतुओं पर भी ध्यान देना चाहिए उनके कल्याण में कार्य समय समय पर करते रहना चाहिए क्योंकि बेजुबान किसी से बोलकर नहीं मांग सकते कि इनको क्या चाहिए इसलिए हमें अपनी गली और मोहल्ले में ध्यान देना चाहिए कि कोई बेजुबान दुर्घटनाग्रस्त यह भूखा तो नहीं घूम रहा है । अगर हर घर से एक रोटी के बेजुबानों के लिए निकाले तो कोई भी जानवर भूखा नहीं रहेगा लेकिन आज के समाज में अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग इनको मारते पीटते रहते हैं अगर कोई दुर्घटनाग्रस्त जानवर किसी को दिल भी जाता है तो वह उसे अनदेखा करके निकल जाते हैं कि जैसे उसको उसने देखा ही नहीं है ।
बरखा शर्मा ने अपने शब्दों में कहा कि जितना अधिकार मनुष्य पर पृथ्वी पर है इतना ही अधिकार इन बेजुबान का भी है इसलिए हम सबको मिलकर बेजुबानों के लिए कुछ ना कुछ खाने- पीने को देते रहना चाहिए ।
0 comments:
Post a Comment