( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
( आसिफ अंसारी- क्राइम रिपोर्टर )
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर के अंतर्गत मुस्ताबाद इलाके का लापता नसीम अंसारी का शव 4-फरवरी को शिव विहार नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई । सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है लेकिन पीड़ित परिजनों का कहना है कि नसीम की हत्या की गई है । उन्होंने आरोप लगाया कि नसीम की हत्या करने वाले आरोपी वे ही शख्स है जिन लोगों को पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन उनको पुलिस में आसानी से ऐसे ही छोड़ दिया था । मृतक नसीम 28 जनवरी 2022 से लापता था । जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर के चांदपुर इलाके की फीना कॉलोनी का स्थाई निवासी बताया रहा है जो अभी दिल्ली के मुस्ताबाद इलाके में रह रहा था । जिसके गुमशुदा की शिकायत दयालपुर थाने में भी की गई थी ।
मृतक नसीम का शव शिव विहार तिराहा से लगभग 200 मीटर की दूरी पर नाले में मिला । शरीर फुला हुआ था साथ ही उसके चेहरे और आंखों पर पर चोट के गंभीर निशान भी थे । जिसके चलते पुलिस जांच में जुट गई है ।
0 comments:
Post a Comment