दिल्ली ।
देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके में 9 फरवरी की शाम को बस डिपो के सामने एक बस ने एक गाय को टक्कर मारकर घायल कर दिया था जिसके कारण वह चल या खड़ी तक नहीं हो पा रही थी । उसके पैर से खून बह रहा था आते जाते लोग उसको देख तो रहे थे लेकिन कोई उसके इलाज कराने के लिए कोई तैयार नहीं था । उसको कुछ खाने के लिए स्थानीय लोगों ने हरी सब्जियां डाली । जब रात में रीयल हेल्प ब्यूरो की प्रदेश पशु वेलफेयर डायरेक्टर पूनम रानी को उसके बारे में पता चला तो रिपोर्टर मनीष गिरी नागर से गौ माता की हालत का जायजा लिया ओर वह उसके उपचार के लिए गौमाता रक्षक दल के लोगों से उसके लिए इलाज की मदद मांगी । जिसमें कई ऐसे भी थे जिन्होंने कोई संतोषजनक जवाब तक नहीं दिया लेकिन जब अशोक डेढ़ा गौ सेवक को संपर्क कर जख्मी गौ माता के बारे में बताया तो अशोक डेढ़ा ने जख्मी गौ माता के इलाज के लिए कामधेनू मंगल परिवार को फोन कर मदद मांगी तो उन्होंने अपनी एंबुलेंस तुरंत गौ माता के लिए भेज दी जबकि उनका एरिया नहीं लगता है फिर भी उन्होंने गौ माता के लिए एंबुलेंस भिजवाई और रिपोर्टर मनीष गिरी नागर डीटीसी डिपो पर मौके पर मौजूद रहे ।
अशोक डेढा बारे में बताते चलें कि ये गौ सेवक सादतपुर गांव दिल्ली सीएमएस कामधेनु हिंद गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो निस्वार्थ भाव से पूरी दिल्ली एनसीआर में अपनी टीम के साथ मिलकर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, रोहिणी व मेरठ आदि कई जनपदों में गौ माता की सेवा में लगे हुए हैं ।
गौ माता सेवक अशोक डेढ़ा का कहना है कि कहीं पर गौ माता जख्मी हालत में हो तो आप हमें दिये गये नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं 0915555988 क्योंकि हम अब तक लगभग 450 गौ माता का अंतिम संस्कार कर चुके हैं और सैकड़ों गायों का उपचार ऑन ट्रीटमेंट करवा चुके हैं हमारे पास दो पर्सनल डॉक्टर भी हैं जो हमेशा सेवा में तत्पर रहते हैं । ( Poonam Rani )
रीयल हेल्प ब्यूरो की प्रदेश एनिमल वेलफेयर डायरेक्टर ( पशु प्रेमी ) पूनम रानी ने उस जख्मी गौ माता का समय पर उपचार मिलने पर अशोक डेढा का बहुत-बहुत आभार जताया ।
0 comments:
Post a Comment