जयंती पर किये फल मास्क वितरण व विचारगोष्ठी का आयोजन,
गाडरवारा रजक समाज युवा संघ का प्रयास राष्ट्रीय संतश्री गाडगे जी महाराज के जन्मजयंती के अवसर पर युवा संगठन रजक समाज एवं कार्यकर्ताओं ने शासकीय अस्पताल परिसर गाडरवारा में मरीजों को फल बिस्किट व मास्क का वितरण किया गया।
जिसमें संत गाडगे के विचारों पर अस्पताल हॉल में चर्चा की गई जिसमें अस्पताल के प्रभारी डॉ राकेश बोहरे,अस्थि विशेष डॉक्टर डीपी पंथी कोरी ने अपने विचार रखे।
संत गाडगे की विचारधारा जिसमें साफ सफाई स्वच्छता स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर चर्चा की साथ ही रजक समाज युवा संगठन के पदाधिकारियों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखा गया सभी ने अपने विचार व्यक्त किये और संत गाडगे जी के विचार और विचारधारा को समाज में लागू एवं आगे बढ़ाने का सतत प्रयास किया जाएगा उक्त अवसर पर प्रदीप मालवीय ने मंच संचालन,राजदीप मालवीय ने आभार किया जिसमे उपस्थितो में अजाक्स तहसील अध्यक्ष बंशीलाल अहिरावर,प्रवक्ता मानक लाल अहिरवार,समाजसेवी चंचल रजक मुकेश् रजक प्रदीप मालवीय, डॉ बृजेश रजक, कन्हा रजक कार्यकर्त्ता पप्पू रजक मोनू रजक अभिषेक रजक अंकित रजक,कुलदीप रजक अमित रजक देवेश रजक
विशिष्ट रूप से रहे,सभी ने सन्त गाडगे के जन्मजयंती पर उनके संकल्पों को लेकर आगे बढ़ने की शपथ ली और सन्त गाडगे का जयघोष किया ।
0 comments:
Post a Comment