उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज द्वारा अधिवताओ ने सी ओ पी के नवीनीकरण जो दिसम्बर 2022 में होना है को करने के लिये मैनपुरी बार एशोसिएशन में आये पत्र के अनुसार अधिवताओ से वकलनामा की प्रमाणिकत कॉपी , सी ओ पी की छाया प्रति के अलावा शुल्क 500 रु लिए जा रहे है जिस पर इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गनाएजेश इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कटारिया ने इस पर विरोध जताते हुये अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा कहा कि अधिवताओ के हित को ध्यान में रखते हुए 500 रु नवीनीकरण के न लिए जाये क्योंकि की कोरोना की महामारी में बेहद परेशान रहा है इस कारण से 500 रु फीस न ली जाए ज्यादा ही आवश्यकता हो तो 50 रु ली जाये हब इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाएजेशन ऑफ इंडिया सी ओ पी के नवीनतम की फीस न लेते हुए निशुल्क बनाये जाए कि मांग की गई हैं ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment