( Tasim Ahamad - Chief Editor )
अलवर - संवाददाता
नेहरू युवा केन्द्र अलवर के सहयोग व आदर्श युवा मंडल खोहर के तत्वाधान में सुरभि मैरिज गार्डन बहरोड़ के सभागार में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत युवाओं की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आदर्श युवा मंडल सचिव महेश कुमार शर्मा बताया कि कार्यक्रम में सन्दर्भ व्यक्ति के रूप अनुपमा शर्मा इनर व्हील क्लब, नरेंद्र कुमार यादव भारतीय स्टेट बैंक, ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट मदर एवं चाइल्ड परियोजना अधिकारी सुहेल इकबाल,समाज कल्याण विभाग महेंद्र सिंह चौधरी, नरेन्द्र राघव ,आदि थे। इस अवसर पर युवाओं को नरेन्द्र कुमार यादव ने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के बारे बताया, महेंद्र सिंह चौधरी समाज कल्याण विभाग की केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना, शुकन्या योजना के बारे बताया, नरेन्द्र राघव ने आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में लाभ प्राप्त करने लिए युवाओं मण्डलो एवं महिला मण्डलो में जागरूक करने बल दिया। तथा अनुपमा शर्मा ने सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने आह्वान किया। भावना बाल एवं पर्यावरण शिक्षा संस्थान से अध्यक्ष भोला राम शर्मा व आदर्श युवा मंडल के सचिव महेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक् किया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से युवा मंडलों एवं महिला मण्डलो के 80 संभागियो ने भाग लिया। इस अवसर कार्यक्रम में ममता हेल्थ ऑफ मदर एंड चाइल्ड परियोजना अधिकारी सुहेल इकबाल , राहुल गुप्ता सहगल फाउंडेशन,सुशील कुमार, बबीता ,विशाखा, शरबती दिव्यांग संस्था से अनिल कुमार, अंजली गुप्ता, यादराम खरेरा पूर्व एनवाईवी, राजकुमार शर्मा, प्रदीप राघव मोनू शर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक,भगत सिंह युवा मंडल बसई अनेक सदस्य मोजूद रहें।
0 comments:
Post a Comment