( Poonam Rani & Radha Chauhan )
(Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( परम संधु )
देश की राजधानी दिल्ली में थाना मालवीय नगर के पीटीएस पुलिस कॉलोनी इलाके में राधा चौहान और पूनम रानी द्वारा आवारा कुत्तों ( स्ट्रीट डॉग्स ) को नशबंदी (स्टरलाइजेशन) एवं टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के लिए कई आवारा कुत्तों को नगर निगम की गाडी से भिजवाया गया इस कार्य में उनके साथ पशु प्रेमी प्रीति भी मौजूद रहीं ।
( Poonam Rani & Preeti )इस सराहनीय कार्य में दिल्ली पुलिस के एसआई अरविंद कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे उन्होंने खुद भी आवारा कुत्तों को पकड़वाने में नगर निगम के कर्मचारियों की मदद की । क्योंकि उन्हें पता है कि इन सड़कों पर घूमते हुए आवारा कुत्तों को ज्यादातर कुछ दिखावटी लोग उनको खाना देने के बजाय डंडे से मारते पीटते रहते हैं । इसलिए इन बेजुबान आवारा कुत्तों की जनसंख्या ज्यादा न बढ़े इसलिए इनकी नसबंदी कराते रहना चाहिए ।
( Arvind Kumar Singh - SI, Delhi Police )सुप्रसिद्ध देश की संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो की प्रदेश एनिमल वेलफेयर डायरेक्टर पूनम रानी का कहना है कि हमें ऐसे जनहित के कार्य करते रहना है कुछ लोग उसके बारे में अच्छा या बुरा क्या बोलते हैं हमें उनसे कोई लेना देना नहीं है । हमसे जो बनता है हम बेजुबान जानवरों के लिए कर रहे हैं ।
रीयल हेल्प ब्यूरो की सदस्य राधा चौहान का कहना है कि हम बेजुबानों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं । सच्चाई का जब पता चलता है जब कोई दुर्घटनाग्रस्त बेजुबानों के लिए मेडिसिन एवं उसके खाने-पीने का प्रबंध करने में जो कदम उठाया जाता है । वह देखना चाहिए कि वह कार्य कैसे किया गया है । ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इन बेजुबान जानवरों के लिए लोगों के दिल में इतना रहम जरुर दे कि वे उन्हें कुछ खाने को दें । आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण का कार्य लगातार दो दिन से किया जा रहा है ।
0 comments:
Post a Comment