( Tasim Ahamad - Chief Editor )
अलवर - संवाददाता ।
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाईल्ड संस्था एवं ग्रीनलैम इंडस्ट्री बहरोड़ के सहयोग से आज दिनांक 25.02.22 को बहरोड़ के सुरभि हॉल में सास सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे इनरव्हील क्लब की संस्थापक अनुपमा शर्मा , ग्रीनलैम इंडस्ट्री के एच. आर. हेड राहुल शर्मा और अन्य अतिथिगण ,भावना बाल एवं पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष भोलाराम,सचिव नरेंद्र, सरपंच चम्पा देवी परियोजना प्रबंधक सुहेल इकबाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! उसके उपरांत कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ममता संस्था के सुशील वर्मा ने फर्स्ट टाइम पैरंटहुड परियोजना के बारे में बताया। बबिता सोलंकी ने बताया कि लड़के और लड़कियों में समान व्यवहार किया जाए जिससे घर में किसी तरह का तनाव ना हो इसके बाद सुहेल ने अच्छी सास के बारे में बताया कि अच्छी सास वह होती है जो अपने बहु की सेहत का ध्यान रखे और उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सेवाओं की योजना के बारे में अवगत करवाएं और लाभ दिलाएं। पिंकेश देवी ने बताया की पहले के समय टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच और प्रसव पश्चात जांच नही होती थी और अब लोगों में इससे संबंधित जागरुकता आई है जिससे उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो गया है जिसमें ममता संस्था का भी सहयोग रहा और सुरजी देवी ने कहा की बहु को हमेशा बहु की तरह नहीं बेटी की तरह रखना चाइए जिससे उसे अकेलापन महसूस ना हो और सास और बहु में अच्छा संबंध स्थापित हो सके इसके बाद अनुपमा शर्मा ने कहा कि घर में जब भी कभी नई बहू आती है जब से उसे घर जैसा माहौल देने में सास की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है उसे किसी तरह का मानसिक तनाव ना हो इस बात का ध्यान भी सास को रखना पड़ता है राहुल ने कहा कि ममता संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहे और हम इसमें पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद अंत में विशाखा अग्रवाल ने सभी लोगो का धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया ।
0 comments:
Post a Comment