जनपद पाली के अंतर्गत थाना बाली उपखंड के गांव करणवा में अमरती देवी पत्नी हिमताराम मेघवाल ने के साथ शर्मसार करने वाली घटना के समर्थन में आज समस्त मेघवाल समाज और sc-st संघर्ष समिति ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी श्री अतुल प्रकाश को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया कि करणवा निवासी अमरती देवी पत्नी हिमताराम मेघवाल के साथ पूर्व सोची समझी साजिश के तहत करणवा गांव के ही दौलत सिंह पुत्र कालू सिंह, प्रताप सिंह पुत्र सोहन सिंह, यसपाल सिंह ने रास्ता रोककर लातों घुसो व लाठीयों से जबरदस्त मारपीट की, जिसमें हिमताराम मेघवाल बुरी तरह से घायल हो गया, तथा पत्नी अमरती के बाल पकड़कर लातों घुसों से मारपीट की तथा अपमानजनक व जाति सूचक शब्दों द्वारा अपमानित कर लज्जा भंग की है, यह ज्ञापन भंवर डांगी व एडवोकेट सुरेश मीणा के नेतृत्व में अपार जनसमूह के साथ सौंपा गया ।
0 comments:
Post a Comment