काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में आज मिशन शक्ति, महिला अध्ययन केंद्र ,आजादी का अमृत महोत्सव तथा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला अध्ययन केंद्र की टीम बालीपुर गाँव गई। गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर वहां की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। जिसमें लोगों ने बताया कि यहां पर स्वच्छता का अभाव है। मिशन शक्ति प्रभारी डॉ कामिनी वर्मा ने कहा लोग अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास को भी स्वच्छ रखें। क्योंकि बहुत सी बीमारियां संक्रामक होती हैं जो गन्दे वातावरण गन्दे पानी की वजह से होती हैं। गंदे वातावरण से मक्खियों और अन्य कीटाणुओं से घर में प्रवेश करती है और शरीर में प्रवेश करके लोगों को गंभीर रूप से बीमार बना देती हैं। डॉ शुभा श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता में ही स्वास्थ्य निहित है । घर और आसपास की गंदगी से बहुत सारी बीमारियां शरीर में प्रवेश कर जाती है जिनका इलाज कराने में धन का काफी व्यय होता है। अतः स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। डॉ किरन शर्मा ने बताया महिलाएं भोजन में पौष्टिक तत्वों को शामिल करें बच्चों को फास्ट फूड या जंक फूड अधिक ना दें इससे मोटापा और अन्य कई तरह की बीमारियां आती हैं। डॉ ऋचा ने बताया कि महिलाएं अपने हुनर को विकसित करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं । डॉक्टर जांहवी त्रिपाठी ने कहा की घरों से ही लैंगिक समानता की शुरुआत करनी चाहिए बालक और बालिका दोनों को शिक्षा के समान अवसर दे।डॉ प्रीति ने बताया जरूरी नहीं है कि महंगे भोजन खाने से ही स्वास्थ्य बनेगा, घरों में और आसपास मिलने वाले सस्ते भोजन से भी स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है ।इसलिए उनको अपने भोजन में जरूर शामिल करें। कार्यक्रम बहुत से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Home
Uncategories
मिशन शक्ति, महिला अध्ययन केंद्र ,आजादी का अमृत महोत्सव तथा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आयोजन हुआ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...
0 comments:
Post a Comment