आज दिनांक 29-10-2021 दिन शुक्रवार जिला सुपौल,थाना राधोपुर, प्रखड राधोपुर ,गाँव दुर्गापुर, वार्ड न 15 ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के सुपौल जिला सचिव दिलीप कुमार ने अनारी देवी से मुलाकात कर उनके दुख दर सुना अनारी देवी ने कहा की सुरेन्द्र साढा एव भागवान साढा ने मेरे पुत्र दिलिप साढा को गुजरात में काम दिलाने के लिए ले गये और कहा की वहाँ आप के बेटे को वहा 12000(बारह हजार) हर महिने वेतन मिलेगा। मगर आज तक एक रूपया नहीं दिया मेरे बेटा को और पैसा माँगने पर मारपीट करता हूँ और उसे वहाँ बंधक बनाकर रखा है। हम सभी परिवार किसी तर अपना जीवन यापन कर कर रहे है।हमारे परिवार मे एक ही कमाने वाला था उसे भी बधक बनाकर रखा गया है। इस विषय मे हमने राधोपुर श्रमप्रवर्तन पदाधिकारी को आवेदन दिया जब वह जाँच करने गय तो उनके साथ भी सुरेन्द्र साढा मारपीट की। उनकी बाते सुनते हुए आँल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के यूनियन सुपौल जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहाँ की हमारी यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक मा ओमप्रकाश राम आप के साथ है आप के पुत्र को जल्द ही हमारी यूनियन लाएगी और उसका मेहनत का पैसा दिलाएगी जौ व्यक्ति ने उसे बधंक बनाए है उसपर उचित करवाई हमारी यूनियन कराएगी और बिहार के मुख्यमंत्री इस समय से अवगत कराएगी ।
Home
Uncategories
ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के सुपौल जिला सचिव दिलीप कुमार ने अनारी देवी से मुलाकात कर उनका दुख सुना
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment