दिल्ली ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा ने नालसा और डीएसएलएसए के तत्वावधान में और भारत की आजादी के 75 साल “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तहत राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुग्रह के साथ मिलकर स्वाभिमान परिसर कस्तूरबा नगर में महिलाओं के अधिकार और उनसे सम्बंधित कानून विषय पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्वी सचिव सुश्री साइमा जमील ने महिलाओं के अधिकार पर बोलते हुए कहा कि आज भी कुछ जगहों में नारियों को दहेज़ प्रथा जैसी कुप्रथाओ के कारण अपने ससुराल के अत्याचार सहन करने पड़ते है। दहेज़ पाने के लिए कुछ लोग इतने हिंसक बन जाते है कि लड़कियों को जिन्दा जला देते है। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाये है और दोषियों को सजा मिल रही है। मगर ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के समापन समारोह के उपलक्ष्य में अनुग्रह संस्था द्वारा " मातृशक्ति " शीर्षक से एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में 200 महिलाओं, युवाओं एवं छात्रों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम की आयोजिका डॉ आभा चौधरी, अध्यक्षा अनुग्रह ने बताया की सक्रिय एवं गरिमामयी वृद्धावस्था का उद्देश्य लेकर अनुग्रह संस्था गत 21 वर्षों से प्रयासरत है। मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामला कुंदर, सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग, डॉ रश्मि सिंह, विशेष सचिव, समाज कल्याण विभाग, दिल्ली सरकार, नमृता अग्रवाल , साइमा जमील , समीरा नज़ीर, हिना नंदराजोग , स्वर्णिमा लूथरा इत्यादि प्रख्यात हस्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया । महिलाओं के स्वास्थ्य वर्धन हेतु निरोगी मेडिकल ट्रस्ट द्वारा स्त्री रोग चेक अप कैंप लगाया गया। ब्लिस लाफ्टर क्लब की चीफ श्रीमती मोनिका अरोरा द्वारा वरिष्ठ महिलाओं की फैशन वाक और नृत्य का धमाकेदार आयोजन कराया जिसे सभी ने बहुत सराहा। आइडियल लॉ कॉलेज की छात्राओं द्वारा घरेलु हिंसा पर एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। श्री सुराणा एवं मंडली द्वारा प्रस्तुत गीतों ने सुन्दर समां बांध दिया। मातृशक्ति को समर्पित इस कार्यक्रम में, लगभग 55 वरिष्ठ महिलाओं ने " उमंग : डांसिंग दादीस " : में गरबा, गिद्दा नृत्य तथा फैशन वाक करके सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
रोटरी क्लब एस्पायर एवं आइडियल लॉ कॉलेज द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गयी थी।
अनुग्रह कार्यकर्ताओं ; वंदना, उपासना, अंकित, लाल बहादुर एवं अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने इस कार्यकयं के अत्यंत सफल आयोजन में अपना योगदान दिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम काफी अच्छा रहा जिसमे महिलाओं ने बाद चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोगो को पेम्फेलट्स बाटें गए और उन्हें महिलाओं के अधिकार के विषय में भी बताया गया।
0 comments:
Post a Comment