राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में और विद्वान प्रधान पूर्वी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय महिला आयोग एवं सी फार, एन जी ओ के साथ मिलकर 27.10.2021 को दोपहर 2.30 बजे “महिलाओं के से सम्बंधित कानून और विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाएं’ विषय पर इंद्रा कैंप, कल्याणपुरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया।
डॉ मीरा मैथ्यू, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नॉएडा एवं निर्मल चावला भल्ला, विधिक सेवा वकील को इस विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए आमंत्रित किया गया। सुश्री सएमा जमील, सचिव, पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने कहा कि महिला भी हमारे समाज का अहम हिस्सा है और उनको भी स्वयं से सम्बंधित कानूनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में लगभग 60 महिलाएं शामिल हुई।
0 comments:
Post a Comment