दिल्ली ( तासीम अहमद- संपादक )
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में और विद्वान प्रधान पूर्वी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने के संबंध में पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों में कानूनी जागरूकता लाने के लिए एक “डोर टू डोर” मुहिम आरंभ की है। इस मुहिम के तहत 08.10.2021 को गॉव पुराना कोंडली और गॉव पटपड़गंज में दो-दो पी एल वी नियुक्त किये गये जिन्होंने घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया और सूचना सामग्री वितरित की। सुश्री सायमा जमील, सचिव, पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि इस मुहिम के तहत पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य पूर्वी जिले के गावों के हर घर तक कानूनी जागरूकता पहुचाने का है। एक दिन में लगभग 400 घरो तक पहुँचने का लक्ष्य है।
0 comments:
Post a Comment