दिल्ली - ( तासीम अहमद - संपादक )
"आओ सीखे" एक कार्यशाला को जेल नम्बर 16 में 15.09.2021 से डीएलएसए शाहदरा और नार्थ- ईस्ट द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमे जेल के कैदियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया ताकि वे समाज में वापस लौटकर अपना जीवन सम्मान से व्यतीत कर सके। दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने 3 अक्टूबर 2021 रविवार को द्वारका में साईकिल रैली का आयोजन किया और इसमें कई प्रकार की प्रदर्शनी भी लगाई। कार्यक्रम में दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस विपिन सांघी भी मौजूद रहे। द्वारका कोर्ट के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज नरोत्तम कौशल और डीएसएलएसए के सदस्य सचिव श्री कंवलजीत अरोरा, विशेष सचिव श्री गौतम मनन, डीएलएसए शाहदरा सचिव श्री आशीष गुप्ता, डीएलएसए नार्थ- ईस्ट श्री अनुभव जैन अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा और नार्थ-ईस्ट के साथ मिलकर मंडोली जेल नम्बर 14 और 16 ने जेल के कैदियों द्वारा बनाई गयी वस्तुवो की प्रदर्शनी लगायी। जेल के कैदियों द्वारा बनाई वस्तुओ की सभी ने काफी सराहा और उन वस्तुओ की खरीदारी की। मंडोली जेल नंबर 14 के सुपरिटेंडेंट श्री आर. सी. कालिया और मंडोली जेल नंबर 16 की सुपरिटेंडेंट श्रीमती नीता नेगी ने सभी जजों का धन्यवाद किया और कहा की आने वाले और कार्यक्रमों में हम ऐसे ही अपने कैदियों द्वारा बनाई वस्तुओ की प्रदर्शनी लगते रहेंगे ताकि उनकी हौसला बड़े और वो बाहर जाकर भी इस कार्य को मन लगाकर करते रहे।गौर करने वाली बात यह है की ये सामान (जैसे आर्टिफीसियल ज्वेलरी, सॉफ्ट टॉयज, मास्क आदि) कैदियों को की मुहीम "आओ सीखे" में बनाना सिखाया गया था तथा उसी समान को फिर उक्त प्रदर्शनी में बेचा गया।
0 comments:
Post a Comment