दिल्ली - ( तासीम अहमद - संपादक )
नालसा के निर्देशों के अनुसार डीएसएलएसए ने " आज़ादी का अमृत महोत्सव" के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (आज़ादी का अमृत महोत्सव) को उचित तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। इसी को मद्देनजर रखते हुवे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा ने अनुग्रह एनजीओ के साथ मिलकर 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर " स्वच्छ भारत" के लिए जागरूकता प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में प्रभात का अर्थ सुबह के समय से है, यानी प्रभात तथा फेरी का मतलब होता है आसपास घूमना... इसलिए प्रभात फेरी वह है जब सुबह के समय कुछ लोग एकत्रित होकर अपने आसपास के इलाके में घूमते हैं। प्रभात फेरी स्वाभिमान परिसर से राम मंदिर तक की गयी।प्रभात फेरी काफी आकर्षित रही। प्रातः काल के समय सूरज की किरणों के उगने के साथ साथ लोगो में उत्साह और हर्षोल्लास की भावना जागृत करना इसका मुख्य उद्देश्य था। लोगो ने इस प्रभात फेरी में बाद चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभात फेरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सचिव श्री आशीष गुप्ता, सुश्री आभा चौधरी अध्यक्ष अनुग्रह एनजीओ, पूर्व वरिष्ठ एलएसी दिनेश कुमार गुप्ता, नरेश अग्रवाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment