ज्ञानपुर ।
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज मिशन शक्ति एवं महिला अध्ययन केंद्र की ओर से नारी शक्ति उन्नयन एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत श्रम विभाग जनपद भदोही की ओर से एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री इंद्रजीत तिवारी तथा विशिष्ट वक्ता श्री मुरारी दुबे जी रहे उन्होंने श्रम विभाग की ओर से संचालित सामाजिक एवं आर्थिक योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्री इंद्रजीत तिवारी ने बताया की श्रम विभाग की योजनाएं भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कॉमन सर्विस सेंटर तथा सहज जन सेवा केंद्र के सौजन्य से संचालित की जा रही है। जनता को सहयोग प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश में 810 कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं।जहां पर रजिस्ट्रेशन करवा कर महिला एवं पुरुष दोनों योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यहां पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन होता है योजनाओं में सामूहिक विवाह एवं घर में किए जाने वाले विवाह पर सरकार की ओर से प्राप्त सहायता राशि के बारे में तथा श्रमिक महिला के घर पुत्र तथा पुत्री दो संतान होने पर दी जाने वाली सहायता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में निर्धन महिलाओं के बच्चों की निशुल्क शिक्षा के बारे में भी बताया गया। भदोही जनपद में गंगापुर एवं फुट्टूपुर में विद्यालय संचालित है। जिसमें बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । तथा वहां बने हुए हॉस्टल में रह सकते हैं साथ ही सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजनाओं पर भी चर्चा की गई जिसके अंतर्गत निर्धन परिवार के लोग बहुत कम धनराशि देकर आजीवन पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ कामिनी वर्मा ने किया अतिथियों का स्वागत जंतु विज्ञान की अध्यक्ष डॉ शुभा श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ किरण शर्मा ने किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन डोंगरे ने कहा ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए बहुत उपयोगी रहते हैं। और महाविद्यालय में समय-समय पर चलाए जाने चाहिए जिससे गरीब परिवार के बच्चे इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ ले सके । इस अवसर पर डॉ ऋचा, डॉ मोनिका सरोज, डॉ प्रीति,डॉ ईरा डॉक्टर जानवी, बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment