दिल्ली - नीलम ।
Real faith trust ने करवाचौथ के पवित्र त्योहार पर आंगनबाड़ी जाकर महिलाओ के साथ इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया सभी सुहागिन बहनो को मेहंदी लगाई साथ ही सुहाग का सामान भी दिया लिपस्टिक, नेल पालिश आदि दिए साथ ही आंगनवाड़ी में स्टेशनरी की जरूरत थी उसको भी दिया
नाचते हुए गाते हुए इस त्योहार को बहुत ही शानदार तरह से मनाया इस शुभ मौके पर आम आदमी पार्टी के 21$ के युवा नेता निशांत यादव ्रऔर बीगेनींग ऑफ न्यू लाइफ ट्रस्ट के संदीप शर्मा भी आए ओर सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं कुछ खास को उन्होंने फोन पर ही अपनी शुभकामनाएं दीं
विकासपुरी के विधायक महिंदर यादव जी, उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यान 21$युवा नेता आशीष यादव,जसविंदर सिंह सभरवाल, पलविंदर सिंह सभरवाल, रश्मि शर्मा, राजेश शर्मा, सुरिन्दर कपूर, कुलजिंदर कौर, शालिनी शर्मा, पूनम ढल आदि का धन्यवाद किया
Real Faith इस तरह के कार्य करती है जो बिल्कुल अलग हो जिनको करके हम सबको भी औरों को भी दिल से खुशी मिले
ट्रस्ट के पदाधिकारी नीलम सैनी, सुनीता अरोड़ा, शोभा चौधरी ने बताया कि आगे ओर भी इस आंगनवाड़ी के परिवार को बढ़ायेंगे जो भी उनको जरूरत होगी पूरी करेंगे ।
जल्दी ही एक बड़ा प्रोग्राम करेंगे जिसमें विकासपुरी के विधायक भाई महिंदर यादव उत्तम नगर के विधायक नरेश बाल्यानका पूरा साथ रहेगा ।
0 comments:
Post a Comment