दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में और विद्वान प्रधान पूर्वी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पूर्वी जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम एवं उप शिक्षा निदेशक के साथ मिलकर, पूर्वी दिल्ली के सरकारी एवं ई.डी.एम.सी. स्कूलों के अध्यापको के लिए 10.10.2021 को “मानसिक तनाव से निकलने के तरीके एवं मेंटल हेल्थ एक्ट के प्रावधान” विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया। इस वेबिनार में डॉ. सुनील मित्तल एवं अभिवक्ता मृणाल कँवर को अध्यापको को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यापको को सुदृढ़ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 अध्यापको ने भाग लिया। सुश्री सायमा जमील, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) ने कहा कि आज कल के तनाव भरे माहोल में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करने की अति आवश्यकता है। आगे भी इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment