दिल्ली - ( तासीम अहमद - संपादक )
विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में और विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पूर्व) के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) ने अध्या फाउंडेशन, एन जी ओ के साथ मिलकर 28.10.2021 को सुबह 11 बजे “मेन्स्त्रुअल हेल्थ & हाइजीन और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाएं’ विषय पर गीता बाल भारती, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ कॉलोनी, गाँधी नगर में स्कूल की छात्राओ के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।
डॉ नीलू गाँधी, गायनोकोलोगिस्ट, को इस विषय पर प्रतिभागियों का ज्ञान वर्धन करने के लिए आमंत्रित किया गया। सुश्री सएमा जमील, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पुर्व) ने कहा कि छात्राएं समाज में कानूनी जागरूकता लाने में अहम भूमिका निभा सकती है। छात्राओ के मन में उपरोक्त विषय पर कोई संशय या विकार उत्पन न हो इसलिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। मनीषा भार्गव कश्यप, संस्था की अध्यक्षा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महतवपूर्ण योगदान दिया। स्कूल और संस्था के अधिकारियों एवं छात्राओ ने कार्यक्रम का स्वागत किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) का धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment