दिल्ली ( तासीम अहमद - संपादक )
विधिक सेवा प्राधिकरण और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में और विद्वान प्रधान पूर्वी जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘सारथी चैरिटेबल ट्रस्ट’ एवं मयूर विहार थाने के अधिकारियों के साथ मिलकर आम जनता में जागरूकता लाने और अपने ही क्षेत्र में मुफ्त कानूनी सहायता एवं सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से मयूर विहार थाने में ही 12.10.2021 को एक कानूनी सहायता डेस्क का शुभारम्भ किया। सुश्री सायमा जमील, सचिव, पूर्वी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने डेस्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों को बहुत सी कानूनी जानकारी और सेवाएं इसी सहायता डेस्क से प्राप्त हो जाएँगी। आम जनता को न्याय के द्वार तक पहुँचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस मोके पर थाने के थानाध्यक्ष बनवारी लाल, सारथी के मनोज कुमार और युवा प्रोजेक्ट की सुधा इययेर आदि मोजूद रहे। सभी ने इस कदम का स्वागत किया व् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पूर्व) का धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment