Delhi- ( Tasim Ahamad - Chief Editor )
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में और विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( पूर्व ) के निर्देशानुसार, भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( पूर्व ) ने जिलाधिकारी (पूर्व) एवं अभिलाख फाउंडेशन के साथ मिलकर 29.10.2021 एवं 30.10.2021 को लक्ष्मी नगर क्षेत्र मे एक दो दिवसीय ‘आधार कार्ड कैंप’ आयोजित किया । इस कैंप मे बड़ी संख्या में लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाया या ठीक कराया ।
सुश्री सायमा जमील, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( पूर्व ) ने कहा कि न्याय और अधिकारो तक पहुचने के लिए आधार कार्ड एक जरुरी कानूनी दस्तावेज है। "कानून सब के लिए" मोटो के अंतर्गत जनता के बीच सुविधाओं को पहुचाना डीएलएसऐ का एक कार्य है। इस आयोजन मे संजीव तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
जनता के लोगो ने आयोजन का स्वागत किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( पूर्व ) का धन्यवाद किया ।
0 comments:
Post a Comment